भोरंज: 27 नवंबर तक बंद रहेगी भरेड़ी-तताहर सड़क, भोरंज के एसडीएम शशि पाल शर्मा ने दी जानकारी
भरेड़ी-तताहर सड़क के अपग्रेडेशन के कार्य के चलते इस सड़क पर यातायात 27 नवंबर तक बंद किया गया है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि भरेड़ी-तताहर सड़क के अपग्रेडेशन कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए उक्त सड़क पर वाहनों की आवाजाही 27 नवंबर तक बंद की गई है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक भरेड़ी से जड़ोह बुंग