देवबंद: अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर महिलाओं ने लगाया अभद्रता का आरोप, सीओ अभितेश सिंह ने आरोपों को बताया निराधार
देवबंद थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर पुलिस पर महिलाओं से अभद्रता के आरोप लगाए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन ने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है। इस संबंध में सीओ देवबंद अभितेष सिंह ने स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो को गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया जा रहा है।