ट्रैफिक थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि यातयात नियमों का पालन करना न केवल अपने लिए व दूसरों के लिए भी बुहत जरुरी है, वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करेंगे तभी हम सड़क पर सुरक्षित रह सकते है, सुरक्षित व सतर्क होकर वाहन चलाएं। उन्होंने कहा कि जिला यातायात पुलिस धुंध में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम में कोहरे व धुंध के चलते सड़कों पर दृश्यता कम होगी। ऐसे में सड़कों पर वाहन का प्रयोग करते समय अधिक सावधानी बरतनी होगी।