बिरसिंहपुर: मदनी गांव में जलस्तर बढ़ने से डूबा सेमरावल नदी पर बना पुल; VIDEO, नदी पार करते समय पानी में बही दो भैंसें
कोठी समेत आसपास बारिश होने के चलते लगातार नदियों को जलस्तर बढ़ रहा है ।जिसके चलते ग्राम मदनी की सेमरावल नदी का पुल नदी में बढ़े जलस्तर के चलते बाढ़ के पानी में डूब गया। और इसी नदी को पार करने के लिए कुछ भैंस पुल के ऊपर आई और नदी के बाढ़ के पानी में दो बहन से बह गई जिसका वीडियो ग्रामीणों ने बनाया और सोशल मीडिया में वायरल किया है।