रैपुरा: रैपुरा में दूषित चावल खाने से कई गायों की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश, पन्ना एसपी के नाम थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
Raipura, Panna | Oct 12, 2025 रैपुरा के दमोह रोड स्थित पंचवटी घाट के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने लगभग एक ट्रॉली सड़ा हुआ चावल फेंक दिया। जिसे खाने से करीब डेढ़ दर्जन गायों की मृत्यु हो जाने के आरोप हैं।इसी घटना के विरोध में 12 अक्टूबर दोपहर 3 बजे बजरंग दल रैपुरा प्रखंड शाहनगर के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक पन्ना के नाम थाना रैपुरा में ज्ञापन सौंपा।