हैदरनगर: शहीद जवानों के परिजनों को मिलेगा 1-1 करोड़ से अधिक का मुआवजा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 8 अक्टूबर को करेंगे चेक वितरण
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार 8 अक्टूबर के दोपहर बाद पलामू जिले के रहने वाले दो मृतक जवानों के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में क्रमशः 1 करोड़ एवं 1 करोड़ रुपए से अधिक राशि चेक देंगे। यह सहायता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से दिया जाएगा। इसके लिए पहले ही राज्य सरकार द्वारा एसबीआई के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) मंगलवार के शाम करिब 5बजे किया गया है।