धालभूमगढ़: जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम महतो का जनसंपर्क अभियान तेज, रामदास मुर्मू को जिताने की अपील
जेएलकेएम के सुप्रीमो सह डुमरी विधायक जयराम महतो ने जेएलकेएम केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ महतो के साथ धालभूमगढ़ प्रखंड के रघुनाथडीह, सोनाखून चौक, मौदाशोली, आमाडोबी, पोड़ियासोल, बेहड़ावाकि, चाकदोह्य के अलावा अन्य विभिन्न गांवों में चुनाव प्रचार अभियान चलाया तथा विभिन्न गांवों में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में टाइगर जयराम महतो ने