कैराना: कैराना के गांव जंधेड़ी गौशाला से आठ गोवंश गायब करने का आरोप, राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
कैराना तहसील में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम सीडीओ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया कि गांव जंधेड़ी में स्थित सरकारी गौशाला की ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव और केयरटेकर द्वारा गोवंशों की देखभाल नहीं की जा रही है। इसके अलावा गौशाला में रजिस्टर से मिलान करने पर आठ गोवंश कम पाए गए।