गाज़ियाबाद: एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल का फोन हैक कर निकाले गए ₹1.35 लाख, एटा के दरोगा को भी लगाया चूना
जालसाजों ने हिंडन एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल का फोन हैक कर दो बैंक खातों से 1.35 लाख रुपये निकाल लिए। वहीं, ठगों ने एटा में तैनात एक दरोगा के खाते से 45 हजार रुपये निकालकर हेड कांस्टेबल के खाते में डाले और तुरंत निकाल लिए। एसीपी शालीमार गार्डन से शिकायत के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।