हसपुरा: पीरू पंचायत के गबसपुर अनुसूचित टोला में स्विप कार्यक्रम के तहत चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
हसपुरा प्रखंड के पीरू पंचायत अंतर्गत गबसपुर में गुरूवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। मतदाताओं के विकास मित्र मुनी कुमारी ने कहा पहले मतदान फिर जलपान के मिशन पर वोटिंग करे। उन्होंने कहा लोकतंत्र में वोट का खास महत्व है।बिना डर भय के वोट करें।