कायमगंज: मोहल्ला बगिया, पृथ्वी दरवाजा, चिलाका और जवाहरगंज में नगर पालिका की वाटर सप्लाई से आ रहा गंदा पानी, मोहल्ले के लोग परेशान
कायमगंज नगर में पिछले कई दिनों से नगर पालिका द्वारा की जा रही पानी की सप्लाई में गंभीर समस्या सामने आई है।कई मोहल्लों में नलों से गंदा काले रंग का और कीड़े युक्त पानी निकल रहा है।जिससे लोगों के सामने पेयजल का गहरा संकट खड़ा हो गया है।यह पानी पीने तो दूर घरेलू उपयोग के लायक भी नहीं है।इस स्थिति में मोहल्ला बगिया,पृथ्वी दरवाजा,चिलाका,जवाहरगंज के लोग परेशान हैं