फिरोज़ाबाद: थाना लाइनपार क्षेत्र सुजातगढ़ में जेठ ने महिला को पीटा, महिला को घायल कर किया गया मेडिकल
थाना लाइनपार क्षेत्र सुजातगढ़ निवासी सुनीता पत्नी भूरी सिंह उम्र 25 साल को आरोप है बीती रात उसके जेठ ने अकारण गाली गलौज की विरोध करने पर सिर में लाठी प्रहार कर घायल कर दिया। सूचना थाना पुलिस को दी गई, पुलिस ने उसका मेडिकल सोमवार शाम 4 बजकर 35 मिनट करीब पर जिला अस्पताल में कराया हैउ तब जाकर उसने मीडिया को उक्त सारी जानकारी दी।