सैलाना: कृषि उपज मंडी सैलाना में आज सोयाबीन ₹1531 से ₹7101 प्रति क्विंटल बिका, अन्य उपज भी आई
Sailana, Ratlam | Nov 27, 2025 कृषि उपज मंडी सैलाना में आज गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे के लगभग सोयाबीन 1531 रुपए से 7101 रुपए प्रति क्विंटल ,गेहूं 2346 रुपए से 3080 रुपए प्रति क्विंटल,चना डालर 4400 रुपए प्रति क्विंटल, ,लहसुन 528 रुपए से 8585 रुपए प्रति क्विंटल, प्याज 100 रुपए से 650 रुपए प्रति क्विंटल, मटर 3301रुपए से 4090 रुपए प्रति क्विंटल बिका।