दोस्त ने रंजिश में की दोस्त की हत्या, हत्यारा आरोपी गिरफ्तार <nis:link nis:type=tag nis:id=gurugram nis:value=gurugram nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=gurugramnews nis:value=gurugramnews nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=gurugramcity nis:value=gurugramcity nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=latestnews nis:value=latestnews nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=police nis:value=police nis:enabled=true nis:link/>
गुरुग्राम में पुरानी रंजिश में एक 17 वर्षीय किशोर की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दोस्त ने ही दिया है। हत्या के बाद शव को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया था। सूचना मिलते ही पुलिस जब मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की तो एक आरोपी को काबू करने में पुलिस को सफलता भी मिली है। तो वही इस मामले का खुलासा करते हुए सोमवार को गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि एक किशोर के गुमशुदा होने की सूचना मिली थी। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो गुमशुदा किशाेर का शव सड़क किनारे मिला। यहां पुलिस को कुछ ऐसे सबूत मिले जिससे साफ हुआ कि कुछ लोगों द्वारा शराब भी पी गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच को आगे बढ़ाया और एक आरोपी को काबू कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।