अनगड़ा: चेड़ी पूजा स्थल पर आगामी सोहराय जतरा को लेकर बैठक का आयोजन
Angara, Ranchi | Oct 14, 2025 अनगड़ा प्रखण्ड के गेतलसुद पंचायत के चेड़ी पुजा स्थल पर अगामी सोहराय जतरा 23/10/2025 को लेकर आज मंगलवार सुबह 9:00 बजे आवश्यक बैठक रखा गया। पिछले कई दशको से इस जतरा का आयोजन किया जा रहा है । इस वर्ष जतरा में कई आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम दिखने को मिलेगा । इस दौरान समिति का गठन किया गया । जिसमें अध्यक्ष सुरज उरॉव ,कार्यकारी अध्यक्ष अजय उरॉव, उपाध्यक्ष मिन्टु उ