कोरबा: मुड़ापार बायपास रोड पर टायर दुकान में चोरी की नाकाम कोशिश, चोरों की गाड़ी बरामद
Korba, Korba | Sep 17, 2025 कल रात्रि लगभग 10:30 बजे मुड़ापार बायपास रोड पर स्थित एक टायर दुकान पर चार अज्ञात चोरों ने चोरी की नीयत से धावा बोला। घटना की जानकारी टायर दुकान संचालक ने तुरंत मानिकपुर पुलिस को दी। पुलिस को बताया गया कि चोर दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन भाग्य से उनकी योजना सफल नहीं हो सकी और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।