होशंगाबाद नगर: देहात थाना प्रभारी: रोहना में पति की हत्या करने वाली पत्नी गिरफ्तार, जेल भेजी गई
शुक्रवार को करीब 2 बजे नर्मदापुरम देहात थाना प्रभारी सौरभ पांडे ने जानकरी देते हुते बताया कि रोहना में पति राजू धुर्वे की हत्या के मामले में पत्नी सेवन्ती को बाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने सेवंती ने अपने ही पति की सब्जी काटने वाले दरांते से गला रेंत कर हत्या कर दी थी।