गौरिहार: गৌরিহার पुलिस ने बरुआ रोड से 90 हजार की अवैध शराब और मोटरसाइकिल जब्त की, आरोपी मोहित तिवारी फरार
गौरिहार पुलिस ने ग्राम बरुआ रोड से अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को नाव घाट के पास एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल और उसमें बंधे एक बड़े थैले से 54 लीटर (6 पेटी) अवैध शराब मिली। जब्त की गई अवैध शराब और मोटरसाइकिल की कुल कीमत लगभग 90 हज़ार रुपये है। इस मामले में फरार आरोपी मोहित तिवारी निवासी ग्राम परेई, थाना गौरिहार