कोल: AMU में चोरी करते हुए छात्रों ने एक युवक को पकड़ा, प्रशासन को सौंपा, चोरी की घटना से आहत छात्रों ने की सुरक्षा की मांग
Koil, Aligarh | Nov 9, 2025 अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के शांतिपूर्ण माहौल को चोरी की वारदातों ने कुछ दिनों से झकझोर रखा था। आए दिन बाइक, साइकिल और एसी के पाइप गायब होने की घटनाओं से छात्र परेशान थे। छात्रों ने एक चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया। ये वही युवक था जो कई दिनों से केंपस में वारदातों को अंजाम दे रहा था।गुस्साए छात्रों ने पहले युवक से पूछताछ की और फिर उसे एएमयू प्रशासन।