हमीरपुर: हिम कास्टे की ओर से जिला हमीरपुर के 90 स्कूलों को 11.96 लाख रुपये का बजट जारी,जिला विज्ञान प्रवेक्षक राजेश गौतम
हिम कास्टे की ओर से जिला हमीरपुर के 90 स्कूलों को 11.96 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। इस राशि से स्कूलों में पर्यावरण संरक्षण पर आधारित गतिविधियां आयोजित की जाएगी। कार्यक्रमों के लिए स्कूलों को दो हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपये का बजट मिला है। स्कूल प्रमुखों को राशि को निर्धारित मानकों पर खर्च करना होगा और उपयोगिता का प्रमाण पत्र जमा करना होगा।