चित्तौड़गढ़: सवा दो महीने पहले दुर्घटना का शिकार भोई खेड़ा के व्यक्ति की मौत, देर रात पुत्र वधू को लेने के लिए जा रहा था बनेड़ा
गंगरार इलाके में करीब सवा महीना पहले दुर्घटना में घायल बाइक सवार की शनिवार रात मौत हो गई. उसे देर रात अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. गंगरार पुलिस ने सुबह पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू करवाई. पता चला है कि भोइखेड़ा निवासी 45 वर्षीय मोहनलाल पुत्र बालू राम बोई 16 सितंबर की रात विश्राम कुटीर के पास दुर्घटना का शिकार हुआ.