बड़वारा जनपद कार्यालय में एक बड़ा वित्तीय घोटाला सामने आया है, जिसने हड़कंप मचा दिया है। जनपद कार्यालय से ग्राम सचिवों की करीब एक करोड़ 80 लाख रुपये की न्यू पेंशन स्कीम (NPS) की राशि उनके खातों में जमा नहीं की गई है। इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद जनपद के 60 ग्राम सचिवों की चिंता बढ़ गई है और उन्होंने तत्काल कार्रवाई की मांग की है।