गाज़ियाबाद: राष्ट्रपति के इंदिरापुरम क्षेत्र में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कल रहेगा रूट डायवर्जन, पुलिस रहेगी तैनात
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के इंदिरापुरम क्षेत्र में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। राष्ट्रपति का कार्यक्रम 26 अक्तूबर को प्रस्तावित है। इसके लिए एयरपोर्ट समेत इंदिरापुरम में कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले मार्गों पर रूट डायवर्ट रहेगा। सुबह 7 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्जन लागू रहेगा।