रसूलाबाद: बुझवा गांव में दबंगों के हमले से पिता-पुत्र समेत तीन लोग घायल, पीड़ित की शिकायत पर महिलाओं समेत 17 पर दर्ज हुआ मुकदमा
रसूलाबाद क्षेत्र के बुझवा गांव निवासी रामखिलावन पुत्र गयाप्रसाद नेCOको दिए तहरीर में बताया कि20जून को गांव की निशा देवी पत्नी स्व.प्रमोद कुमार व उनके बेटे शिवम से कूड़ा डालने को लेकर विवाद हो गया था जिसके चलते कई लोग लाठी,डंडा,बरछी भाला और कुल्हाड़ी लेकर घर में घुस कर मारपीट शुरू कर दी। बचाने आए बेटे अभिषेक और भतीजा जितेंद्र को भी मारपीट कर घायल कर दिया।