कोलेबिरा: लरबा में नहर और सड़क के घटिया निर्माण पर दिलीप तिर्की ने जताई नाराज़गी
शनिवार को 2:00 बजे इंटक सह आदिवासी कांग्रेस नेता दिलीप तिर्की, राकेश कोंगड़ी व अमृत डुंगडुंग ने कोलेबिरा प्रखंड के अघरमा पंचायत के लरबा गांव में नहर और सड़क निर्माण का निरीक्षण किया। मौके पर साइड इंजीनियर अनुपस्थित मिले और घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायत पर दिलीप ने डीसी से जांच की मांग की।