दरभंगा: बहादुरपुर में सीपीआई(एम) की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, कल प्रखंड अंचल कार्यालय का करेंगे घेराव
आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा। पार्टी कार्यकर्ता शीला देवी, सुनील शर्मा और तेतरी देवी के नेतृत्व में 21 कार्यकर्ताओं की भूख हड़ताल आज भी जारी रही। सिमरा निहालपुर पंचायत के शाहपुर, बहादुरपुर और देकुली पंचायत के गनोली महादलित बस्ती के गरीबों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए उजाड़ने की साजिश पर रोक लगाने बहादुरपुर प्रखंड को सुखाड़ प्रभावित क्षेत्र घोषित...।