नजीबाबाद: नजीबाबाद में पुलिस ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया
प्रतियोगिता का आयोजन *कोतवाली रोड पर बसीरपुर चौराहे से आदर्शनगर चौकी तक* किया गया जिसमें स्थानीय पुलिस बल, *फायर सर्विस*, रिक्रूट आरक्षी, *पत्रकार बंधुओ*, *सिटी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं, अध्यापक*, नागरिक व संभ्रांत व्यक्ति शामिल रहे । यह जानकारी आज दिनांक 31 अक्टूबर को 12:00 बजे प्राप्त हुई।