मेजा: मेजा में बीमारी के कारण गुजरात से नौकरी छोड़ घर लौटे इकलौते बेटे की मौत, परिवार को गहरा सदमा
Meja, Allahabad | Sep 15, 2025 प्रयागराज के मेजा क्षेत्र में एक परिवार को बड़ा झटका लगा है। मेजा खास निवासी कृपाशंकर गुप्ता के 22 वर्षीय इकलौते बेटे कमलेश कुमार की रविवार को मौत हो गई।कृपाशंकर मेजा तहसील के गेट के पास चाट की दुकान चलाते हैं। उनके परिवार में पत्नी बिमला देवी के साथ पांच बच्चे हैं। इनमें चार बेटियां और एक बेटा था। तीन बेटियों की शादी हो चुकी है। कमलेश गुजरात में नौकरी करता