गिरियक थाना क्षेत्र में अपहरण की एक गंभीर घटना का पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, 30 दिसंबर 2025 को राजगीर थाना प्रभारी के मोबाइल पर पंजाब निवासी जसवीर कौर ने सूचना दी।