ताजपुर: ताजपुर पुलिस ने युवती को 6 महीने बाद हरियाणा से किया दस्तयाब, युवक गिरफ्तार
समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना इलाके की एक गांव के रहने वाले गिरफ्तार युवक सोमवार 4:30 बजे के आसपास बताया कि वह एक अपने ही गांव की रहने वाली एक युवती से 6 साल से प्यार करता था वही ताजपुर थाने की पुलिस 6 महीने के बाद हरियाणा से युवती को दस्तियाब कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।