नवाबगंज: सफदरगंज चौकी के सामने वैन का ब्रेक फेल होने से पलटने पर एक बच्चा और बुजुर्ग महिला चोटिल, अस्पताल में भर्ती
सफदरगंज चौकी के सामने बुधवार को रात करीब 9:30 बजे वैन का ब्रेक फेल होने के कारण पलट गई। जिससे एक बुजुर्ग महिला और एक बच्चा घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत वैन में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। घायलों की पहचान जैदपुर थाना क्षेत्र निवासी करीब 80 वर्षीय शर्मावती के रूप में हुई।