एकमा: सिने स्टार खेसारी लाल यादव ने एकमा में डाला वोट , प्रशंसकों की लगी भीड़
Ekma, Saran | Nov 6, 2025 भोजपुरी सिने स्टार एवं राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने गुरुवार की सुबह करीब 8:30 बजे एकमा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 137 पर अपना मतदान किया। मतदान केंद्र पर उनके पहुंचते ही लोगों की भी उमड़ पड़ी। हालांकि खेसारी लाल यादव बिना किसी से बातचीत किए चुपचाप मतदान कर वहां से निकल गए ।