फर्रुखाबाद: खाटू श्याम के जगराता में भीड़ हुई बेकाबू, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत, सड़क से कार्यक्रम स्थल तक जाम की रही स्थिति
बढ़पुर स्थित एक गेस्ट हाउस में खाटू श्याम भगवान के जगराता के कार्यक्रम में भजन गायक कन्हैया मित्तल के निर्धारित समय से करीब दो घंटे देरी से मंच पर पहुंचे। उनकी एक झलक देखने को लोग बेताब दिखे। इस दौरान उन्होंने जयकारे के साथ “हे मां मुझे तेरी जरूरत है" के साथ भजनों को गाना शुरू किया। इसके बाद बालाजी महाराज का भजन गया, तत्पश्चात खाटू श्याम भगवान का भजन गाए ..