दिनांक 08- 01- 2026 दिन गुरुवार को झारखंड आंदोलनकारी 56 मौजा के एदेल संगा पड़हा राजा स्वर्गीय सोमा मुंडा जी की निर्मम हत्या के विरोध में खूंटी जिला में एकदिवसीय बंद बुलाया गया था। एकदिवसीय बंद में खूंटी जिला के सभी धर्म , समाज राजनीति और वर्ग से ऊपर उठकर सभी समुदाय के द्वारा एकजुट होकर बंद को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। एकजुटता को देखते हुए झारखंड सरकार