बीकापुर: गहमा-गहमी के माहौल में पछियाना गांव की कोटेदार चुनी गई पूनम पाठक, पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में रही मौजूद
खबर ब्लॉक तारुन के पछियाना ग्राम पंचायत के सचिवालय की है, जहां मंगलवार की सुबह नोडल अधिकारी ADO आईएसबी सुरेश कुमार और ADO पंचायत मो.हुसैन फारूकी, समाज कल्याण अधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में खुली बैठक का आयोजन किया गया, शाम तक चली बैठक में ग्राम पंचायत के सरकारी गल्ले की दुकान को लेकर चयन प्रक्रिया शुरू की गई । जिसमें साधना को हराकर पूनम पाठक विजई हुई है ।