राजौरी गार्डन: पश्चिमी दिल्ली: AATS की पीओ सेल ने धोखाधड़ी के घोषित अपराधी को पकड़ा, फरारी खत्म
वेस्ट जिले के AATS की पीओ सेल एटीएस की पुलिस टीम ने एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कमल कुमार के रूप में हुई है, जो दिल्ली के रहने वाले हैं। वह धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट द्वारा फरार घोषित हो चुका था। एसीपी ऑपरेशंस श्री देवेंद्र की निगरानी में टीम ने इसे पकड़ा।