प्रतापगढ़: स्वर्णकार समाज जिला संगठन के चुनाव परिणाम घोषित, ढोल नगाड़ों के साथ शहर में निकाला गया पदाधिकारियों का जुलूस
स्वर्णकार समाज जिला संगठन प्रतापगढ़ के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए। चुनाव में समाज के 534 पंजीकृत मतदाताओं में से 454 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर गिरिराज और रामप्रसाद के बीच कड़ा मुकाबला रहा। मतगणना के अंतिम चरण में गिरिराज को 235 और रामप्रसाद को 204 मत प्राप्त हुए हैं ।गिरिराज 31 मतो की बढ़त से विजयी बने। ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला।