नवाबगंज: मसौली में वन विभाग ने 15 पेड़ों की कटाई का परमिट जारी किया, वैधता अवधि का उल्लेख नहीं; अवैध कटान पर उठे सवाल
बाराबंकी के मसौली क्षेत्र में वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। नैनामऊ निवासी महेश प्रसाद को विभाग ने 15 आम के पेड़ काटने का परमिट तो जारी कर दिया, लेकिन परमिट में सिर्फ तिथि दर्ज है, वैधता अवधि का कोई उल्लेख नहीं है।