कैंपियरगंज: शनिचरैया बाजार में पुलिस ने वांछित अभियुक्तों की तलाश में अपराधियों के फोटो सार्वजनिक स्थान पर चस्पा किए
कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के मछलीगांव स्थित शनिचरैया मुख्य बाजार में पुलिस ने वांछित अभियुक्तों की तलाश तेज कर दी है। मछलीगांव चौकी इंचार्ज अविनाश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल दीनदयाल चौधरी, कांस्टेबल अविनाश कुमार, के नेतृत्व में तीन वांछित अपराधियों के फोटो सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किए गए हैं। यह कार्रवाई देर शाम की गई।