मधवापुर: माधवापुर प्रखंड में जीविका दीदियों ने चुनावी परिचर्चा सह मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया
स्वीप कोषांग के निर्देशन में मधवापुर प्रखंड में जीविका दीदियों द्वारा सोमवार को चुनावी परिचर्चा सह मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जीविका दीदियों ने घर-घर जाकर एवं सामुदायिक बैठक के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का सबसे सशक्त माध्यम है।