बरियातु: बारियातू में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी बहनों ने दीपावली उत्सव धूमधाम से मनाया, गुड़िया बहन ने कहा- लोग आत्मा रूपी ज्योति जलाएं
रविवार संध्या 4 बजे बारियातू स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा में दीपावली उत्सव हर्षोल्लास मनाया गया। उत्सव में दीप जलाते हुए गुड़िया बहन ने सबो को संदेश दिया की यह दीपावली का दीपक ही नहीं बल्कि आत्मा रूपी ज्योति को जलाने का बहुत ही पावन और महान पर्व है जो हम सभी आत्माएं परमपिता परमात्मा से मनबुद्धि लगाते हैं,सच्चे दिल से याद करते है l