सारठ: बेलाबाद घाट से अवैध बालू उठाते और फूलचुवां से ढोते 2 ट्रैक्टर जब्त, DMO के निर्देश पर होगी कार्रवाई
Sarath, Deoghar | Oct 21, 2025 सारठ पुलिस ने मंगलवार शाम 4 बजे अजय नदी के बेलाबाद घाट से अवैध बालू उठाव करते व फूलचुवां से अवैध बालू ढुलाई करते 2 ट्रैक्टर जब्त किया है। बताया कि गुप्त सूचना पर बेलाबाद घाट से अवैध बालू उठाव करते 1 ट्रैक्टर व फूलचुवां गांव में अवैध बालू ढुलाई करते दूसरी ट्रैक्टर को जब्त कर थाने लाई है। वही जब्त ट्रैक्टर की सूचना DMO को देने व कार्रवाई करने की बात कह रही है।