सतबरवा: एफपीओ निरीक्षण: किसानों को राहत, खाद-बीज आधी कीमत पर और उपज का मिलेगा ऊंचा मूल्य
एफपीओ के निरीक्षण में किसानों को मिली राहत की सौगात खाद-बीज आधी कीमत पर, उपज का मिलेगा ऊंचा मूल्य। कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का सतबरवा में मंगलवार को तीन बजे राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) के रीजनल डायरेक्टर मोहम्मद सरफराज ने निरीक्षण किया। उनके साथ निजी सचिव बिरसा तिग्गा और अधिकारी अमित कुमार भी पहुंचे।