मरकच्चो: मरकच्चो तिवारी मुहल्ले के ग्रामीणों ने चोर को चोरी करते पकड़ा, पुलिस के हवाले किया, रविवार को भेजा जेल
बताया जाता है की मरकच्चो थाना क्षेत्र में आयेदिन लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती चली जारही है । वहीं इसी निमित मरकच्चो दक्षिणी पंचायत भवन में बितेरात्री को इसी पंचायत के तिवारी मुहल्ले निवासी सीताराम तिवारी पिता स्व बिस्वनाथ तिवारी को ग्रामीणों ने पंचायत भवन में बितेरात्री चोरी करतेहुवे नन्गे हाथ पकड़कर किया पुलिस के हवाले