खंडवा: सिरसोद में 5 दिन में हार्ट अटैक से 3 मौतें, दहशत, अस्पताल की लापरवाही पर सवाल
खंडवा जिले के सिरसोद गांव में 5 दिन के भीतर 3 लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई। 66 वर्षीय सावित्री पाटीदार पूजा के बाद अचानक गिरीं, 62 वर्षीय संतोष पाटीदार खेत से लौटते ही चल बसे, जबकि 56 वर्षीय दिनेश पाटीदार जिला अस्पताल में पर्ची कटवाने की लाइन में ही दम तोड़ बैठे। लगातार घटनाओं से गांव में डर का माहौल है। यह जानकारी मंगलवार सुबह 10 बजे के लगभग मिली है