ठंड शुरू होते ही आबादी क्षेत्र में जंगली हाथियों की दस्तक शुरू हो गई है। जंगली हाथी जगजीतपुर पार कर जमालपुर में झंडा चौक तक पहुंचना शुरू हो गए हैं। वन विभाग के तमाम दावों के बावजूद मौके पर कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचता ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों को जंगली हाथियों को खदेड़ना पड़ता है। सोमवार को यहां जंगली हाथियों का झुंड पहुंच गया।