फतेहपुर: राधानगर में बाल विवाह कराने के मामले में पूर्व प्रधान व सपा नेता पर एफआईआर, 24 अक्टूबर को कराई गई थी शादी
बाल विवाह कराने वाले दोषियों पर कार्रवाई,SP नेता सुशील दोषी व पूर्व प्रधान महादेव पर FIR दर्ज,पूर्व प्रधान प्रेमी युगल को चोरी छिपे मिलते जंगल में था पकड़ा,परिजनों पर दवाब बनाकर 24 अक्टूबर को कराया था बाल विवाह,शादी नहीं करने पर गांव में न रहने की दी थी हिदायत,मैनपुरी के लड़के को फतेहपुर की लड़की से हुआ था प्यार,सपा नेता व पूर्व प्रधान के नेतृत्व में मंदिर म