सवायजपुर: ग्राम पंचायत जमालपुर में एक और फर्जीवाड़े का खुलासा, प्रधान ने कागजों में खेत समतलीकरण दर्शाकर हड़पी रकम
भरखनी ब्लॉक क्षेत्र के जमालपुर गांव में प्रधान का एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति के खेत का समतलीकरण अभिलेखों में दर्शाकर रकम निकाली गई। जबकि खेत मालिक को इसकी कोई जानकारी तक नहीं हुई, खेत मालिक के पुत्र ने रविवार को फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए बताया कि ग्राम प्रधान ने दो बार में उसके खेत का समतलीकरण अभिलेखों में दर्शाकर गबन किया।