खुर्जा: देहाती गाने 'पायल की खनक' पर विवाद, खुर्जा नगर में लेखक, गायक और सेंसर बोर्ड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग
खुर्जा नगर कोतवाली में एक देहाती गाने 'पायल की खनक से जागेंगे सजना' को लेकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। खुर्जा जंक्शन क्षेत्र के मदनपुर गांव के समाजसेवी बब्बन प्रधान के नेतृत्व में खुर्जा कोतवाली प्रभारी को एक तहरीर सौंपी गई, मामले में जानकारी सोमवार दोपहर 12:00 बजे समाजसेवी द्वारा दी गई।