जहानाबाद में जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने रुखड बाबा शिव मंदिर का निरीक्षण कर सौंदर्यीकरण की जानकारी ली। और मंदिर के तालाब में तीन मगरमच्छ होने की सूचना पर वन विभाग को रेस्क्यू के निर्देश दिए।मुख्य महंत सत्य गिरी महाराज ने इतवार को 2 बताया कि सीएम योगी के दिशा निर्देशन में डीएम ने मंदिर का दौरा किया। जल्द ही मंदिर का विकास कार्य शुरू होगा।